‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिये मिलेगी आधे दिन की छुट्टी, इस राज्य की सरकार ने दिया ऑफर
‘द कश्मीर फाइल्स’ को अलग-अलग राज्यों द्वारा टैक्स फ्री करने के बाद अब असम सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर राज्य कर्मचारियों को ऑफर दिया है। सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को द कश्मीर फाइल्स देखने के लिये आधे दिन की छुट्टी देने का फैसला किया है। राज्य कर्मचारी आधे दिन की छुट्टी लेकर फिल्म देखने जा सकते हैं और फिल्म की टिकट दिखाकर आधे दिन की छुट्टी क्लेम कर सकते हैं। इधर मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य पुलिस कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिये विशेष छुट्टी का ऐलान किया है। पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी आगे-पीछे कर फिल्म देख सकते हैं।