Friday, April 26, 2024
अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयस्पेशल

मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में बड़ा बदलाव, अब शादी-शुदा महिलाएं भी ले पाएंगी हिस्सा

खूबसूरत महिलाओं को एक मंच पर लेकर आने वाले कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स में हर कोई जाना चाहता है। ये सपना कभी न कभी हर लड़की देखती है कि उसकी सुंदरता को एक पहचान मिले। लेकिन, कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि कड़ी मेहनत के बाद भी असफलता हासिल होती है, तो कभी बढ़ती उम्र की वजह से महिलाएं इसमें हिस्सा नहीं ले सकती। लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनने के बाद उन महिलाओं के चेहरे खिल उठेंगे, जो इस ताज को अपने सिर पर सजता हुआ देखना चाहती थीं। मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट ने हाल ही में एक नया नियम जारी किया है, जिसके मुताबिक अब शादी के बाद भी महिलाएं इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन सकती हैं। जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल होने वाले मिस यूनिवर्स पेजेंट कॉन्टेस्ट में पिछले 70 साल से चले आ रहे नियम को खत्म करने का एलान कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार अब शादी-शुदा महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी। यह नियम साल 2023 के 72वें संस्करण से लागू किया जाएगा। अगले साल से प्रभाव में लाए जाने वाले इस नियम के अनुसार उम्र के कारण अब किसी भी महिला को इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने का अपना सपना नहीं छोड़ना पड़ेगा। हाल ही में लागू किए गए नियम से पहले तक इस प्रतियोगिता में केवल 18 से लेकर 28 साल की उम्र तक की अविवाहित महिलाएं ही भाग ले सकती थीं। इस बदलाव से बहुत लोगों के चेहरों पर खुशी आ गई है। आपको बता दें कि अभी तक भारत मिस यूनिवर्स का खिताब तीन बार अपने नाम कर चुका है। भारत के लिए सबसे पहले यह खिताब बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने साल 1994 में जीता था। इसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता और साल 2020 में  मिस यूनिवर्स का ताज हरनाज कौर संधू के सिर सजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *