रुद्रप्रयाग: शहर के बीचों बीच स्थित सेना कैम्प में भीषण आग लग गयी। आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से सेना कैंप में रखा करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है। बीते रविवार को रुद्रप्रयाग के मुख्यालय में सैनिक क्षेत्र में पूर्व सैनिक कैंटीन में शॉर्ट शर्किट लगने से मराठा लाइट इन्फेंट्री (Maratha Light Infantry) की कैंटीन में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी और पूरे शहर में धुएं का गुबार छा गया। इस दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग और सेना कैम्प से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों और से वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। सेना, पुलिस और फायर सर्विस के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कैंटीन में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। इस बीच यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं नगर के बीचो बीच स्थित आर्मी कैंटीन को लेकर लोगों में फिर से इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई। राहत की बात यह रही कि आर्मी का कोई जवान वहां मौजूद नहीं था, लेकिन आर्मी कैंटीन को काफी नुकसान पहुंचा है।