Monday, December 9, 2024
राष्ट्रीय

25 फरवरी को घर लौटने का वादा निभा गये शहीद जगेंद्र सिंह, हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार

बीते दिनों सियाचिन में शहीद हुये उत्तराखण्ड के लाल जगेंद्र सिंह पंचवत्त में विलीन हो गये। आज हरिद्वार में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जगेंद्र सिंह चौहान का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों ने नम आंखों से शहीद जगेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि शहीद जगेंद्र का पार्थिव शरीर कल देर रात ऋषिकेश स्थित एम्स में लाया गया। शहीद का पार्थिव शहरी आज सुबह कान्हारवाला स्थित उनके घर पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर घर के आंगन में लाया गया परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 25 फरवरी को ही जगेंद्र छुट्टी लेकर घर पहुंचने वाले थे। और ईश्वर की नियती देखिये वह आज ही के दिन घर पहुंचे मगर तिरंगे में लिपटकर। वह अपनी मां से 25 फरवरी को घर लौटने का वादा निभा गये। इस मंजर को देखने वाले हर इंसान की आंखों में आंसू भर आये। बेटे को तिरंगे लिपटा देख मां-पिता सदमे में थे, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, गौरव चौधरी समेत कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *