Saturday, May 4, 2024
राष्ट्रीय

मणिपुर जातीय संघर्षः राहुल गांधी के दौरे पर बवाल, काफिला रोका, बीजेपी का चौतरफा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मणिपुर दौरा अधर में लटक गया है। गुरुवार को राहुल जब इंफाल से आगे बढ़े तो विष्‍णपुर में सिक्‍योरिटी चेकपोस्‍ट पर पुलिस ने रोक लिया। राहुल को चुराचांदपुर जाना था। राहुल को हवाई मार्ग से जाने कहा गया मगर वे हेलिकॉप्‍टर से जाने को तैयार नहीं हुए। समर्थकों ने हंगामा किया तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग दिए, जिसके बाद राहुल का काफिला अब इंफाल की तरफ वापस लौट रहा है। पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राहुल का 29 और 30 जून, मणिपुर में दो दिवसीय दौरा है। राहुल का राहत शिविरों का दौरा करने और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। मणिपुर में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से 300 से अधिक राहत शिविरों में करीब 50,000 लोग रह रहे हैं। राहुल गांधी विस्थापित लोगों से मिलने पहुंचेंगे। बिष्णुपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने रोक दिया था। जिसके बाद अब राहुल गांधी वापस इम्फाल एयरपोर्ट जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब राहुल गांधी वहां से हेलिकॉप्टर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *