नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बक्सर जंक्शन के पास हुआ। इस हादसे में ट्रेन की 24 बोगियां बेपटरी हो गईं, जिनमें से दो बोगियां पलट गई। एक बोगी बेपटरी होने के बाद दूसरी से टकराकर किनारे गिर गई। ट्रेन हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80 लोग घायल हो गये। घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।
जहां ये हादसा हुआ है, वहां पटरियां उखड़कर इधर-उधर जा गिरी हैं। पटना, आरा और बक्सर से रेलवे की बचाव टीम के साथ ही बक्सर और आरा जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू के काम में स्थानीय ग्रामीण भी जुटे हैं। देर रात से शुरू हुआ रैस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है। अधिकांश घायलों को नजदीकि अस्पतालों में भेजा गया है। जबकि घटनास्थल से अब तक 4 शव बरामद किये जा चुके हैं। रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री ने भी मृतकों को 4 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। ट्रेन कैसे पटरी से उतरी इस बात को लेकर रेलवे ने जांच बिठा दी है।