ओपीएस पर घिरी केन्द्र सरकार, उत्तराखंड राज्य निगम महासंघ के अध्यक्ष का बड़ा एलान
उत्तराखंड के कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार को खुली चुनौती दे दी है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर केन्द्र सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं की तो इस चुनाव में कर्मचारी वर्ग बीजेपी के खिलाफ वोट करेगा। उत्तराखंड निगम महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गोसाई ने चेतावनी दी है कि सरकार को हर हाल में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करनी होगी वरना बीजेपी के साथ वही होगा जो हिमाचल, पंजाब में हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर से आये कर्मचारियों ने कसम ली है कि वो ओपीएस के मुद्दे पर केन्द्र सरकार के खिलाफ वोट करेंगे।