Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

धारचूला में फिर हुआ भूस्खलन, कोकलखेत में गिरा पहाड़, छाया धुएं का गुबार

दैवीय आपदा को लेकर बेहद संवेदनशील धारचूला क्षेत्र पर इस बार की बरसात भारी पड़ गई है। क्षेत्र में आये दिन कहीं न कहीं बड़े-बड़े भूस्खलन हो रहे हैं। अब ऐसा ही एक बड़ा भूस्खलन धारचूला-तवाघाट मोटर मार्ग पर हुआ है। जिसकी तस्वीरें डराने वाली हैं। पहाड़ी की दूसरी ओर खड़े स्थानीय लोगों ने इन तस्वीरों को कैमरे पर रिकार्ड किया है। ये भूस्खलन धारचूला-तवाघाट के बीच सोबला मोटर मार्ग के कोकलखेत में हुआ है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे देखते ही देखते समूचा पहाड़ भरभराकर घाटी में समा गया। भूस्खलन इतना जबर्दस्त था कि पूरा इलाका धूल के गुबार से भर गया। ये भूस्खलन पहाड़ी पर मौजूद एक झरने के पास से शुरू हुआ और नीचे घाटी तक पहुंच गया। इस दौरान घाटी से लगे गांव में भी पत्थर और मलबा पहुंच गया। तस्वीरें लेते लोग कहते सुनाई दे रहे हैं कि एक बड़ा पत्थर गांव के एक घर की ओर गया है शायद इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। भूस्खलन से एक गोशाला को नुकसान पहुंचा है। गोशाला में बंधी एक गाय, बछड़ा और कुछ मुर्गियां दबकर मर गईं हैं। प्रशासन ने क्षति के आकलन के लिए राजस्व टीम भेजी है। भूस्खलन के कारण बिजली के खंबे भी धराशायी हुए हैं। इससे कुछ हिस्से की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। आपको बता दें कि इस बरसात में धारचूला क्षेत्र में कई भूस्खलन हुये हैं। बीते दिनों धारचूला-लिपुलेख सड़क पर 28 जुलाई को भूस्खलन के कारण मल्ली बाजार स्थित छह मकान ध्वस्त हो गए थे। मकानों में दबे सामान को निकालने के लिए सेना की कुमाऊं स्कॉउट, एसएसबी, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को मशक्कत करनी पड़ी। आपदा से प्रभावित परिवारों को सरकारी और सार्वजनिक भवनों में ठहराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *