इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज डबल हेडर में दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल सीजन में 5 में से 3 मैच जीते हैं। ऐसे में ये देखना बेहद ही खास हो जायेगा दोनों टीमों में से कौन जीतेगा। आपको बता दें ये मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को आप दोपहर 3.30 स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का मैच गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमें पिछले मैच की जीत की लय को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे के सामने होंगी। आपको बता दें ये मैच एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसे आप शाम 7:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है।