Thursday, April 25, 2024
देहरादूनराज्य

उत्तराखंड में अब हर व्यक्ति की बनेगी डिजिटल हेल्थ आईडी-डॉ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री

उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत राज्य के मरीजों को बेहतर और तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने पर फोकस कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि प्रदेश में हर व्यक्ति की डिजिटल हेल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगें। इसके साथ ही सभी 95 ब्लॉकों, नगर निगम और नगर पालिकाओं में 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाएंगे। मेले का उद्धघाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर ब्लॉक से करेंगें। केंद्र सरकार की सहयोग से आयुष्मान भारत योजना में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम से अहम योजना चलाई जाएगी। स्वाथ्य मंत्री ने कहा है कि मेले में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जन प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ इसका शुभारंभ किया जाएगा। वहीं जिन स्थानों में सड़के नहीं है वहां गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुविधा देने की पहल की गयी है। जिसमे गर्भवती महिलाओं या मरीजों को सड़क तक लाने के लिए डेढ़ हजार डंडी, कंडी दी गई हैं। जो लोग मरीजों को इस पर लेकर आते हैं उसका पैसा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जाएगा। मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के जिला एवं उप जिला अस्पतालों में चार महीने के भीतर हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *