Saturday, April 27, 2024
राज्यराष्ट्रीयस्पेशल

Indian Air Force में शामिल हुए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’, भारतीय वायुसेना को मिलेगी मदद

आजादी से लेकर अब तक भारत को सुरक्षित रखने में भारतीय वायु सेना की बड़ी शानदार भूमिका रही है। आंतरिक खतरे हों या बाहरी युद्ध हो, भारतीय वायु सेना ने सदैव अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है। इसी को लेकर भारतीय वायुसेना ने आज एक और ताकत अपने साथ जोड़ ली है। भारतीय वायुसेना में युद्ध कौशल को बढ़ावा देने के लिए देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है। पहले भारतीय वायुसेना को 10 हेलीकॉप्ट मिले हैं। स्वदेशी रूप से निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को जोधपुर में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में इन हल्के हेलीकॉप्टरों का नामकरण किया गया। इन स्वदेशी और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर का नाम ‘प्रचंड’ रखा गया है। यह एक स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित अत्याधुनिक आधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है। फोर्स में शामिल होने वाले हेलीकॉप्टर कई मायनों में बेहतरीन बताया जा रहा है। यह हवाई युद्ध में सक्षम है और संघर्ष के दौरान धीमी गति से चलने वाले विमानों, ड्रोन और टैंकरों से निपटने में एयर फोर्स की मदद करेगा। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना अब हेलिकॉप्टरों में महिला पायलटों को भी तैनात कर रहा है। जिन्हे आने वाले मिशन के लिए तैयार किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *