Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडराज्यहरिद्वार

हरिद्वार को मिला देश के गंगा टाउन में पहला स्थान, लेकिन उत्तराखंड का सबसे गंदा शहर, पढिये पूरी खबर

राष्ट्रीय स्तर की ओवरआल रैंकिंग में पिछले साल 279वें स्थान पर रहा हरिद्वार इस वर्ष 300वें नंबर पर आ गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में गंगा टाउन श्रेणी के शहरों को दो हिस्सों में बांटा गया था। एक लाख से अधिक आबादी वाली 31 शहर और एक लाख से कम आबादी वाले 32 शहर। लेकिन, गंगा किनारे एक लाख से अधिक आबादी के शहरों में 70 अंक लेकर हरिद्वार पहले स्थान पर आ गया है। वहीं एक लाख से कम आबादी वाले गंगा किनारे के शहरों में बिजनौर 80 अंकों के साथ टॉप पर है। हरिद्वार को देश के अन्य गंगा टाउन में पहला नंबर मिला है। इस पुरस्कार को शनिवार शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रहण किया था। यहीं नहीं प्रदेश में आठ बड़े शहरों में सफाई के मामले में हरिद्वार पिछले साल मिले 5वें स्थान से सरक कर आठवें स्थान पर पहुंच गया। लेकिन चिंता का विषय यह है कि भले ही हरिद्वार गंगा टाउन श्रेणी में टॉप कर रहा हो, लेकिन उत्तराखंड का सबसे गंदा शहर है। इस साल की ओवरऑल स्वच्छता रिपोर्ट में हरिद्वार की रैंकिंग 382 शहरों में 330 रही। स्पष्ट है कि हरिद्वार शहर का स्कोर स्वछता के मामले में गिरा है। इसी श्रेणी में इंदौर पहले नंबर पर है। ओवरऑल स्वच्छता रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाता है कि हरिद्वार में स्वच्छता का स्तर क्या है। न केवल हरिद्वार बल्कि अन्य शहरों में भी सफाई पर विशेष काम करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *