Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

बागेश्वर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन नहीं हो पाया एकजुट, सपा लडे़गी चुनाव

बागेश्वर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन अलग-अलग चुनाव लड़ने जा रहा है। यहां आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है मगर चुनाव में समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल ने ताल ठोक दी है। जबकि यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी इंडिया गठबंधन के गठन के वक्त ही उसका साथ देने की बात कह चुके थे। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या विपक्ष बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी को टक्कर दे पाएगा। इन तमाम सवालों पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने पार्टी का जवाब सामने रखा है। उनका कहना है कि विपक्षी दलों को गठबंधन राष्ट्रीय राजनीति और खासकर 2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हुआ है जबकि राज्य स्तर पर होने वाले चुनावों का गणित इससे अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *