Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

आपदा की भेंट चढ़ा उत्तराखंड का एक और गांव, पलायन कर गये 300 लोग

कभी विकास के नाम पर तो कभी दैवीय आपदा के डर से लगता है पलायान उत्तराखंड के गांवों की नियती बच चुका है। आज ऐसा ही एक मंजर विकासनगर स्थित जाखन गांव में देखने को मिला है। जहां आपदा के खतरे के चलते गांव के 35 परिवार अपना घर बार छोड़कर पलायन को मजबूर हो गये हैं। खतरे की आशंका के चलते प्रशासन ने गांव वालों को एक स्कूल में शिफ्ट कर दिया है।
दरअसल बीते दिनों जाखन गांव में भारी बारिश के बाद जबर्दस्त भूस्खलन हुआ था। इससे गांव में 10 मकान जमींदोज हो गये। जबकि गांव के दूसरे घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इसे देखते हुये सराकर ने गांव वालों को तत्काल गांव खाली करने के आदेश दिये। इस गांव में में करीब 35 परिवार रहते हैं और गांव की कुल आबादी 300 के करीब है। जीवन का संकट सामने खड़ा था लिहाजा गांव के लोगों ने अपना घर बार छोड़कर पास के एक स्कूल में शरण ले ली है। बारिश का मौसम अभी जारी है और बताया जा रहा है कि बरसात बीतने के बाद भी जाखन गांव में भूस्खलन का खतरा बना रहेगा ऐसे में गांव वालों की कभी इस गांव में वापसी हो पाएगी, कहना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *