Saturday, April 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय

दुबई में आईआईटी का डंका, पहली बार देश से बाहर खुलेगी आईआईटी की शाखा

भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की शाखा अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी खुलेगी। ये पहली बार होगा जब IIT की किसी शाखा की स्थापना भारत के बाहर किसी दूसरे देश में की जाएगी। दुबई में नए IIT की स्थापना भारत और UAE के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत होगी। दोनों देशों ने इस व्यापार समझौते के लिये औपचारिक बातचीत सितंबर, 2021 में शुरू की थी। भारत और UAE के बीच कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) व्यापार समझौता 18 फरवरी, 2022 को हुआ था। इसके तहत दोनों देश सांस्कृतिक परियोजनाओं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और प्रदर्शनियों को बढ़ावा देंगे। भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने UAE के वित्त मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री और विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जियोदी के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। बता दें कि भारत में 23 IITs हैं। ये संस्थान भारत सरकार की तरफ से स्थापित किए गये “राष्ट्रीय महत्व के संस्थान” हैं। 2021 तक सभी 23 IIT में स्नातक कार्यक्रमों के लिए सीटों की कुल संख्या 16,234 थी। IITs में शिक्षित इंजीनियरों और शोधार्थियों की पहचान भारत में ही नहीं पूरे विश्व में है। देश में IIT का पहला कैम्पस बंगाल के खड़गपुर में खुला था। इसे हिजलीपुर जेल बिल्डिंग में खोला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *