Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मलेन का आगाज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया शुभारंभ

देहरादून में आज से निवेशकों का सबसे बड़ा मेला उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश औऱ दुनिया के बड़ी संख्या में निवेशक और प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं।
निवेशक सम्मेलन को संबांधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने लखपति दीदी अभियान चलाया है। इस दौरान पीएम मोदी ने 2024 में भाजपा की सत्ता बरकरार रखने का संदेश दिया और कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा।
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधन हुआ सीएम ने कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किये हैं। और अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। समिट के समापन के मौके पर कल देश के गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *