Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडमौसमराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी बदरी विशाल

उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। बदरीनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ में कल रात जमकर बर्फबारी हुई। जिसके चलते बदरीनाथ धाम में दो इंच से अधिक बर्फ जम गईं है। बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। आज सुबह जैसी मौसम साफ हुआ तो भगवान नारायण का धाम चांदी से चमक उठा। इस खूबसूरत नजारे के गवाह सैकड़ों तीर्थ यात्री बने। यहां आए यात्री इस बर्फबारी से बेहद उत्साहित दिखे। लेकिन इसके साथ ही बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है।


आपको बता दें कि मौमस विभाग ने आज और कल में भी उंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताये हैं। 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात हो सकता है। वहीं मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं गहरे बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है।
video : Badrinath Dham में जबरदस्त बर्फबारी,तस्वीर देखिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *