पांचवी विधानसभा के पहले सत्र का आगाज आज, 11 बजे राज्पाल का अभिभाषण, शाम 4 बजे सीएम पेश करेंगे लेखानुदान
देहरादून- उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार की ओर से नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया जाएगा। अभिभाषण में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने समेत सरकार के पांच साल के रोडमैप की झलक दिखेगी। सत्र में दो अध्यादेश भी विधेयक के रूप में पेश किए जाएंगे। उधर, विपक्ष ने सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का तथ्यों व तर्कों के साथ जवाब देने को अपने तरकश में तीर तैयार किए हैं। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपनी-अपनी रणनीति तय की है। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने को कहा गया, ताकि विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी विषय का तथ्यों व तर्कों के साथ जवाब दिया जा सके। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधानमंडल दल की बैठक में भी सत्र की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही सरकार को विभिन्न विषयों पर घेरने का निश्चय किया गया।