टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा पद्म श्री से सम्मानित
भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को आज पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों दिल्ली में दिया गया। आपको बता दें कि पानीपत के गांव खंडरा के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में एथलेटिक्स गेम जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पाकर देश के लिए गोल्ड मैडल जीता था नीरज चोपड़ा ने पिछले साल अगस्त महीने में इतिहास रच दिया था, जब वह ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए, पानीपत के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बाकी धुरंधरों को काफी पीछे छोड़ दिया था । इससे पहले भी 2018 में एशियाई कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मैडल का खिताब अपने नाम किया था।