Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डोईवाला के खैरी गांव में लगी भीषण आग, आग लगने से तीन दुकानें जलकर हुई खाक

डोईवाला के खैरी गांव में आज सुबह शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की अगर जल्द ही आग पर काबू ना पाया जाता तो गांव के घरों को भी यह अपनी चपेट में ले लेती। गनीमत रही थी घटना के दौरान कोई जनहानी नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकजुट जिसके बाद ग्रामीणों ने हैंडपंप की मदद से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होने समय रहते दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दे दी थी लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंची जिसके बाद गांव वालों की पुलिसकर्मियों से तीखी नोंक झोंक भी हुई

वहीं ग्रामीणों का आक्रोश पुलिसवालों पर ही फूट पड़ा क्योंकि आग सुबह करीब 8.30 बजे लग गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ी करीब एक से डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिसवालों से सवाल किया तो पुलिसकर्मी उनसे ही उलझ पड़े उल्टा पुलिसकर्मी ग्रामीण को कह रहे हैं कि आपने क्यों नहीं आग बुझाई जिसके बाद ग्रामीणों का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया ओर जमकर बहसबाजी हुई। वहीं ग्राम प्रधान भी ग्रामीणों के सवालों का उत्तर नहीं दे पाए और अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं

कुल मिलाकर डोईवाला के खैरी गांव में लगी आग को तो ग्रामीणों की सुझबुझ ने बुझा दिया लेकिन सवाल ये है कि डोईवाला कोतवाली से मात्र 4 किलोमीटर दूर हुई घटना में दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन डेढ घंटे की देरी से पहुंचता है ऐसे में अन्य घटनाओं में पुलिस की मुस्तैदी का अंदाजा आप लगा सकते हैं खेर क्षेत्रवासियों की मांग है कि डोईवाला में ही दमकल की गाड़ियों की तैनाती की जाए देखना होगा कबतक ग्रामीणों की मांग पूरी होती है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *