Tuesday, April 30, 2024
अंतरराष्ट्रीय

मोरक्को में भूकंप से भीषण तबाही, 632 लोगों की मौत, ऐतिहासिक शहर तबाह

अफ्रीकी देश मोरक्को (Morocco) में 8 सितंबर की देर रात भूकंप ने भीषण तबाही मचा दी. यह भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें मिनटों में ढह गईं. मोरक्को में आए 6.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 632 हो गई है, जबकि 329 लोग घायल हो गए. मोरक्को के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अल-हौज, मराकेश, उआरजाजेट, अजीलाल, चिचौआ और तरौदंत के प्रांतों और नगर पालिकाओं से मौतों की सूचना मिली है. भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश से करीब 71 किलोमीटर दूर था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के झटके रात के करीब 11:11 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप के झटके का एपीसेंटर मारकेश से 71 किलोमीटर दूर 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटके की वजह से स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हुआ है. कई लोगों की जान चली गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में तबाही का मंजर देखा जा सकता है. सड़कों पर मलबा जमा है. भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर निकल आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *