Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में 2 लाख 50 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य- CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लोगो और वेबसाइट लांच कर दिया है. शनिवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समिट के लोगो और वेबसाईट को लांच करते हुए कहा कि इस बार इन्वेस्टर्स समिट में 2 लाख 50 हजार करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है. राज्य सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में सुधार भी किये हैं. सरकार ने नई नीतियों को लागू किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कई क्षेत्रों के लिए 27 नीतियां तैयार की गई हैं. राज्य में 6 हजार एकड़ का लैंड बैंक भी तैयार किया गया है. दरअसल आगामी दिसंबर में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेर्स्टस समिट देहरादून में होने जा रहा है. ये सारी तैयारियां इसके बाबत की जा रही हैं.

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेर्स्टस समिट के लोगो और वेबसाईट के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, उद्योग जगत और प्रमुख औद्योगिक संगठनों से लगातार सम्पर्क में है. इसी क्रम में 17 अगस्त को देहरादून में और 21 अगस्त को दिल्ली में प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद किया गया. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत से मिल रहे सुझावों को बहुत ही प्रमुखता से लिया गया है. उसी आधार पर एमएसएमई नीति, सेवा क्षेत्र नीति, लॉजिस्टिक नीति, सोलर नीति आदि में सुधार किया गया है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो उद्योग पहले से उत्तराखंड में स्थापित हैं, उन्होंने भी अपना विस्तार करने की बात कही है. इन्वेस्टर्स समिट केवल उद्योग विभाग का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सभी विभाग इससे जुड़े हैं. यह समिट उत्तराखंड के सभी नागरिकों का है. राज्य में निवेश से रोजगार सृजन होगा, लोगों की आय में वृद्धि होगी और देश के विकास में उत्तराखंड प्रभावी भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिछले सालों के अनुभवों से सीखते हुए बहुत से सुधार किये गये हैं. राज्य में अधिक से अधिक निवेश आए इसके लिए हम ठोस तरीके से काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. इन्वेस्टर्स समिट इसी दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *