Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, धारचूला के चल गांव में फटा बादल

मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। धारचूला की दारमा घाटी में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जहां चल गांव में बादल फटने की घटना हुई है और बादल फटने से यहां चंद मिनटों में भारी बारिश हुई और जगह जगह लैंडस्लाइड होने लगे। भारी भूस्खलन के चलते मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गया है। इसके चलते चल गांव में रहने वाले 200 लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। यहां तक कि पैदल पुल और ट्रॉली भी नष्ट हो गई है जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बंद होने के कारण लोग उफान पर आए नालों को पार करने को मजबूर हैं। राहत की बात ये है कि यहां किसी की जान नहीं गई।
जैसे ही चल गांव में बादल फटने की सूचना मिले तत्काल एसडीआरएफ की टीम मौके को रवाना हो गई है। लेकिन सड़क बंद होने के चलते राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक दारमा घाटी में बादल फटने के बाद जगह-जगह भूस्खलन हुये हैं और इससे क्षेत्र के छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं और पैदल मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *