Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

बिगड़ती जा रही है उत्तराखंड के मैदानी शहरों की आबोहवा, बढ़ने लगा एक्यूआई का स्तर

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भले ही आबोहवा स्वच्छ हो, लेकिन मैदानी क्षेत्र के शहरों की हवा प्रदूषित होती जा रही है। देहरादून समेत कई शहरों की हवा अब सांस के रोगियों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। आने वाले दिनों में दीपावली का त्योहार है और हर बार दिवाली में प्रदूषण रिकार्ड स्तर पर पहुंचता है ऐसे में इस बार खतरा और ज्यादा है।
देहरादून समेत ज्यादातर शहरों में इन दिनों एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई का स्तर 100 से 150 के बीच पहुंच गया है, जो कि मध्यम प्रदूषित हवा की श्रेणी में आता है। ये सामान्य व्यक्तियों के लिए ज्यादा नुकसानदायक तो नहीं है, लेकिन सांस के रोगियों को इससे काफी परेशानी हो सकती है।
चलिये अब आपको बताते हैं कि आपके शहर की हवा कितनी प्रदूषित हो चुकी है।
देहरादून में एक्यूआई का स्तर 113

ऋषिकेश – 119

हरिद्वार – 126

रुड़की – 115

हल्द्वानी – 108

काशीपुर – 117

रुद्रपुर में एक्यूआई का स्तर 116 पहुंच गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *