Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

कैग रिपोर्ट पर उत्तराखंड में घमासान, आप ने बताया घोटाला

उत्तराखंड में विधानसभा में वित्तीय अनियमितता को लेकर पेश हुई कैग रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी ने सरकार को जमकर घेरा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने इसे एक बड़ा घोटाला बताया है और कहा है कि अगर सरकार जांच नहीं कराती तो वो इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे।
आपको बता दें कि भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (कैग) ने उत्तराखंड में वित्तीय अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कैग की रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2005-06 से 2019-20 तक 42,873.61 करोड़ के व्ययाधिक्य को विधानसभा में विनियमित नहीं कराया गया। सरकार ने विधानमंडल दल से अनुमति लिए बगैर ही उक्त धनराशि का उपयोग किया। यही नहीं राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के 32 उपक्रमों ने तीन वर्षों से अपने वित्तीय लेखा-जोखा कैग को प्रस्तुत ही नहीं किया।
वर्ष 2020-21 के दौरान कुल अनुदान और विनियोग 57590.76 करोड़ के सापेक्ष 5590.65 करोड़ की कुल बचत हुई। इस बजट राशि का उपयोग करने में सरकार सफल नहीं रही। इसी तरह 14.30 करोड़ राशि के खर्च को राजस्व संवर्ग में दर्ज किया गया, जबकि वृहद निर्माण कार्यों से संबंधित होने के कारण इसे पूंजीगत व्यय में शामिल किया जाना चाहिए था। 207.85 करोड़ की राशि के खर्च में भी यही अनियमितता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *