Saturday, May 4, 2024
उत्तर प्रदेश

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अभिलाषा फाउंडेशन के कार्यों को सराहा, टीबी रोग मुक्त अभियान के लिये दिया प्रशस्ति पत्र

मेरठ- भारत सरकार की निक्षय मित्र योजना के तहत मेरठ के कई लोगों और संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर द्वारा सराहनीय कार्यों के लिये दिया गया ये सम्मान मेरठ से सांसद राजेन्द्र अग्रवालन ने प्रदान किया। इस दौरान प्रतिष्ठित अभिलाषा फाउंडेशन को भी सम्मानित किया गया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अभिलाषा फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुये फाउंडेशन के सभी लोगों की हौसला अफजाई की। आपको बता दें कि 2025 में देश से टीबी रोग के खात्मे को लेकर सरकार विभन्न उपायों पर काम कर रही है।

 

टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान सहित अन्य संस्थाएं अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं। इसके लिए सरकार “निक्षय मित्र” बनने का मौका दे रही है। या कहें कोई भी व्यक्ति टीबी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं।
अभिलाषा फाउंडेशन द्वारा भी अनेक टीबी रोगियों की सेवा की जा रही है। सम्मान कार्यक्रम में अभिलाषा फाउंडेशन की ओर से योगिता अग्रवाल, आशा मल्होत्रा, ममता गर्ग, निशा, शिवम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *