Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों स्थापना दिवस पर दी श्रद्धांजलि

आज उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं आज सबसे पहले सीएम धामी राजधानी की कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचे और वहां शहीदों को नमन किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उत्तराखंड राज्य ने 22 वर्षों की यात्रा में कई उपलब्धियां हासिल की है और अभी हमें इसे 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।

 

इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड पहुंचे, वहां राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। सीएम धामी इसके बाद देहरादून पुलिस लाइन में  रैतिक परेड में शामिल हुए। राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने भी इस ख़ास मौके पर रैतिक परेड की सलामी ली।

इसके बाद सीएम धामी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे। सीएम धामी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। करीब 12:30 बजे वह भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुचे।

अब सीएम धामी का दोपहर तीन बजे सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में प्रगति से प्रकृति पथ तक विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे। इसके बाद वह राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *