Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडनैनीतालराज्यस्पेशल

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी का शपत ग्रहण समारोह आज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी होंगे मौजूद

नैनीताल उच्च न्यायलय के नए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी आज कार्यभार संभालेंगे। आज मंगलवार 6 बजे राजभवन में शपत ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल (लेफ्टिनेंट जनरल) गुरमीत सिंह उन्हें शपत दिलवाएगें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। शपत ग्रहण समारोह की तैयारिया पूरी कर दी गयी है। समारोह के दौरान व्यवस्थाएं उचित रखने को लेकर जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने अपने अधीनस्थों को  दिशा निर्देश दिए हैं। कहा है कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका गंभीरता पूर्वक पालन करें साथ ही जिस भी कर्मी के मन में कोई भी संका या परेशानी है तो वह अप्पर जिलाधिकारी प्रशासन और नगर मजिस्ट्रेट से बात करें और समाधान कर लें। उन्होंने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि वह अपने ड्यूटी स्थान पर समय से पहुचें। बता दें कि न्यायाधीश विपिन सांघी 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता बनाए गए थे। उसके बाद 2006 में न्यायाधीश बनाए गए। न्यायाधीश विपिन सांघी ने सोमवार को न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रक्रिया अधिक समय लेने लगी है और अनिश्चित हो गई है, जो एक सोचने का विषय है। जस्टिस सांघी को कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान किए गए उनके काम के लिए याद किया जाता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि बेंच अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधा डालने वाले व्यक्ति को ‘फांसी’ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *