उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई क्षेत्रों में मंगलवार से बारिश हो रही है। वहीं आज बुधवार की सुबह से आसमान में काली घटाओं का डेरा है। मानसून के आने से मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली है। बरसात के साथ ही तेज हवाये बह रही है। देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बीती रात से झमाझम बारिश जारी है। राजधानी देहरादून के भी मंगलवार को बारिश का कहर छाया रहा जहां मसूरी हाईवे गगोली धार के पास रास्ता बंद हो गया था जिससे दो घंटे बाद साफ़ किया गया। वहीं कपकोट मार्ग पर मालवा आने से रोड बंद हो गयी है। नैनीताल में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है। हल्द्वानी में मंगलवार से घने बादल छाए हुए थे जबकि बारिश रुक रुक कर हो रही है। बरसात का मौसम शुरू होते ही उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में पानी की परेशानियां भी बढ़ गयी है गौला नदी के सिल्ट में पानी की सप्लाई बाधित हो गयी है। जिसके चलते पचास हजार से अधिक आबादी क्षेत्र को पिछले दो दिनों से पानी नहीं मिल पाया है। वहीं पिथौरागढ़ में काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रहा है।