केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया गया है, हालांकि इस बजट को वित्त मंत्री ने अमृत काल का पहला बजट बताया। बजट से लोगों को भारी उम्मीदें थीं, सारी उम्मीदें तो पूरी नहीं हुईं हां देश की जनता को मोदी सरकार ने कुछ राहत देने की जरूर कोशिश की है।
चलिये अब सीधे वो खबर जो आप से जड़ी हुई है, यानी क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा-
चुनिंदा चीजों पर सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया जिससे
कुछ मोबाइल सस्ते होंगे, कैमरा लेंस, खिलौने, साइकिल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। एलईडी टीवी सस्ता होगा, बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी।
महंगा- सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा, सोने,चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। सिगरेट महंगी होगी, विदेशी चांदी से बनी चीजें महंगी होंगी, देशी किचन चिमनी महंगी होगी।
अब सबसे बड़ी खबर, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई थीं यानी इंकमटैक्स-
मध्यम वर्गीय परिवारों के लिये बड़ी घोषणा की गई है। इंकमटैक्स में बड़ी छूट दी गई है। आयकर छूट 5 लाख से बढ़कर 7 लाख हुई। अब 7 लाख तक इंकमटैक्स नहीं देना होगा।
वेतनभोगियों को आयकर में छूट दी गई है।
इसके अलावा
रेलवे के लिये 2.4लाख करोड़ बजट की व्यवस्था की गई है। रेलवे की नई योजनाओं के लिये 75हजार करोड़ की व्यवस्था की गई। रेलवे में निजी क्षेत्र की भागेदारी को बढ़ाया दिया गया।
चलिये अब जानते हैं बजट 2023-24 की बड़ी बातें-
जेल में बंद गरीबों को जमानत में मदद देगी सरकार
50 नये एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
केवाईसी की प्रक्रिया आसान की जाएगी
किसानों को लोन में छूट जारी रहेगी
पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड मान्य होगा
ई न्यायालय के लिये 7 हजार करोड़
देश में 157 नये नर्सिंग कॉलेज बनेंगे
राज्यों को ब्याज मुक्त लोन की सुविधा
एमएसएमई को टैक्स में छूट दी गई