Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंड

बागेश्वर में गिरफ्तार हुये बॉबी पंवार, आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप

इससे पहले कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार बागेश्वर उपचुनाव में कूदते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून से निकलते हुये बॉबी पंवार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली और यही पोस्ट उनके खिलाफ चली गई। जिसमें बॉबी ने सीएम धामी को टारगेट करते हुये लिखा कि सुना है सीएम धामी बागेश्वर उपचुनाव में डेरा डालने पहुंच रहे हैं हम भी आ रहे हैं सवाल पूछने कि क्या हुआ तमाम भर्ती घोटालों का, सीबीआई जांच क्यों नहीं करते।
आज जैसे ही बॉबी पंवार बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब बॉबी को पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया और वहां से ले गई। इस दौरान बॉबी पंवार के समर्थक पूछते रहे कि आखिर कौन से जुर्म में बॉबी पंवार को हिरासत में लिया जा रहा है मगर जवाब नहीं मिला।
बॉबी पंवार के गिरफ्तार होते ही विपक्ष ने सरकार पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। बागेश्वर से लेकर देहरादून तक अचानक सूबे की राजनीति में हलचल मच गई।
बहरहाल पुलिस ने बॉबी को किस अपराध के तहत हिरासत में लिया है ये साफ नहीं हो पाया है। मगर बॉबी पंवार के समर्थकों को कहना है कि सरकार इस बात से घबरा गई थी कि अगर बॉबी बागेश्वर उपचुनाव में युवाओं के मुद्दे उठाएंगे तो मामला बिगड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *