रूस-यूक्रेन युद्ध से प्रभावित मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी राहत, एनएमसी ने दी देश में ही इंटर्नशिप पूरी करने की अनुमति
रूस-यूक्रेन जंग के बीच परेशानियों का सामना कर रहे मेडिकल के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। देश के मेडिकल रेग्यूलेटरी बॉडी यानी नेशनल मेडिकल कमीशन ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स को बड़ी राहत दी है। एनएमसी ने सर्कुलर जारी करते हुए जानकारी दी है कि यूक्रेन से भारत आये छात्र अब भारत में ही अपनी इंटर्नशिप पूरी कर सकते हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन ने कहा कि कोविड-19 या युद्ध जैसे हालातों के कारण जो भी बच्चे अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर सके विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स भारत में इसे पूरा कर सकेंगें। एनएमसी ने सर्कुलर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया है।