भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत और श्रीलंका की टीम ने आज मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रोड मार्श और शेन वॉर्न के लिए दो मिनट का मौन रखा। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काल पट्टी बांधकर श्रद्धांजलि दी।
दोनों टीमें मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मैच के पहले दिन भारत का पलड़ा भारी रहा और पहले दिन के खेल का आकर्षण ऋषभ पंत रहे। वहीं दूसरे दिन यानी आज भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 574 रनों का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की। जहां बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (33) और रोहित शर्मा (29) बनाये। चेतेश्वर पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर रही। बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी (58) ने मौके का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ा। वहीं, ऐतिहासिक 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली (45) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। रविंद्र जडेजा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 175 रन बनाए और नाबाद रहे। उनके अलावा ऋषभ पंत (96), रविचंद्रन अश्विन (61) रहे। वहीं भारतीय टीम ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन और जयंत यादव की स्पिन जोड़ी को गेंदबाजी पर लगाया है।