Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बड़ा खतरा! एलिवेटेड रोड के पिलर आधे से ज्यादा मलबे में धंसे

केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे की परियोजना पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं और मोहंड के जंगल से गुजरने वाली मोहन राव नदी मलबे से पट चुकी है। इसी नदी के बीचोबीच पिलर खड़े कर 12 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड बनायी जा रही है। बीते दिनों से लगातार जारी बारिश के चलते मोहन राव नदी में बड़ी मात्रा में पानी और मलबा आ है जिससे नदी के ओर-छोर मलबे से पट चुके हैं।

अब जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिये। यहां जिस नदी को समतल कर उस पर पिलर खड़े किये गये थे वो मलबे से पट चुकी है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एलिवेटेड रोड के लिये बनाये जा रहे पिलर आधे से ज्यादा नदी के मलबे में घंस चुके हैं, इतना हीं नहीं कहीं-कहीं पर तो पिलर का केवल उपरी हिस्सा ही नजर आ रहा है जबकि बाकी हिस्सा मलबे में दब चुका है।

हालांकि यहां बहने वाली मोहन राव और अन्य छोटी नदियां बरसाती नदियां हैं लेकिन दिक्कत इस बात की है कि अगर ऐसा ही पानी और मलबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद आता रहा तो बड़ा नुकसान हो सकता है। फिलहाल जानकारी के मुताबिक एनएचएआई ने मौजूदा हालात पर आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों को जांच सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *