Sunday, May 12, 2024
उत्तराखंड

देहरादून में सीलिंग की जमीन की खरीद फरोख्त पर लगी रोक, 3 हजार बीघा जमीन को ठिकाने लगाना चाहते थे भूमाफिया

देहरादून में जमीनों की खरीद फरोख्त में जुटे भूमाफियाओं को बड़ा झटका लगा है। अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉ.शिव कुमार बरनवाल ने शहर के आस-पास ग्रामीण सीलिंग की 3 हजार बीघा जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। एडवोकेट विकेश नेगी के प्रार्थना पत्र पर ये कार्यवाई की गई है। आपको बता दें कि कोर्ट ने जिला देहरादून में विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि घोषित की गई थी इन जमीनों को बड़े पैमाने पर भू-माफियाओं द्वारा क्रय-विक्रय किया जा रहा है। न्यायालय द्वारा जो भूमि अतिरिक्त ग्रामीण सीलिंग में घोषित की गई थी वो पुराने खसरा नम्बर से घोषित की गई थी जबकि वर्तमान में पुराने खसरा नम्बरों के नये खसरा नम्बर बन गये हैं जिस कारण से नये खसरा नम्बर का अनुचित लाभ उठाते हुए कुछ भूमाफिया किस्म के लोग राज्य सरकार में निहित भूमि को बेच कर रहे हैं। जबकि वर्तमान में ये भूमि राज्य सरकार की भूमि है।
चलिये अब आपको बताते हैं कि देहरादून में किन किन इलाकों में सीलिंग की भूमि बेचने और खरीदने पर रोक लगी है।
इसमें मुख्य रूप से ग्राम भारूवाला ग्रान्ट, चामासारी, माजरी ग्रान्ट, एनफील्ड ग्रान्ट, बडोवाला, मोथरोवाला, टिमली, आडूवाला, फतेहपुर और मारखम ग्रान्ट की ग्रामीण सीलिंग की जमीन शामिल है।
यानी देहरादून के इन इलाकों में अगर आप जमीन खरीद रहे हैं या खरीद चुके हैं तो अपनी जमीन की जांच जरूर कर लें ऐसा न हो कि कोई भूमाफिया आपको चूना लगा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *