Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्पेशल

UKSSSC पेपर लीक मामलें में प्रिंटिंग प्रेस का एक और कर्मचारी गिरफ्तार

उत्तराखंड का सरकारी नियुक्तियों में की गई धांधली के चलते एक के बाद एक फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं UKSSSC पेपर लीक मामलें में एसटीएफ ने आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विपिन बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है। विपिन सीतापुर उत्तर प्रदेश का निवासी है।  एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित विपिन बिहारी वर्ष 2013 से कंपनी में कार्यरत था और पूर्व गिरफ्तार के कंपनी के कर्मचारी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी लेकर जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिकारी दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराया था। आरोपित दिनेश जोशी ने हल्द्वानी व आसपास के बच्चों को पेपर याद करवाया था। इनमें से कुछ बच्चों ने मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान प्राप्त किया था। बता दें कि इस मामले में यह 28वीं गिरफ्तारी हो चुकी है और भी कई आरोपित एसटीएफ की रडार पर हैं। वहीं इस संबंध में मेहनती और ईमानदारी से परीक्षा पास करने वाले बच्चों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर उन्हें अपनी पीड़ा बताई और न्याय की गुहार लगाई।

जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बच्चों को आश्वस्त किया कि मेहनती अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो और उन्हें जल्द न्याय मिले, इसके लिए भी वह मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *