Tuesday, April 30, 2024
अंतरराष्ट्रीय

उत्तराखंड के बेटे का चीन में कमाल, देव रतूड़ी की कहानी चीन के स्कूलों में पढ़ाई जा रही है

कहते हैं सफलता वो होती है जिससे लोग प्रेरित हो पाएं, किसी की सफलता की कहानी अगर स्कूलों में पढ़ाई जाने लगे तो समझिए सफलता वाकई में बड़ी है। ऐसी ही सफलता की एक कहानी भारत के देव रतूड़ी की भी है। उत्तराखंड के टिहरी जिले के केमरया सौड़ के रहने वाले देव रतूड़ी ने अपने दम पर सफलता का ऐसा मुकाम छुआ है कि उनकी तूती चाइना में बोल रही। जी हां देव यहां से चीन गए तो थे एक वेटर की नौकरी करने, लेकिन आज वो चीन कि दिग्गज स्टार्स में गिने जाते हैं। उत्तराखंड के टिहरी के रहने वाले देव रतूड़ी ने भारत नहीं बल्कि चीन की फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने हुनर का डंका पीटा है।
दिल्ली में नौकरी करते हुए देव ने चीन जाने का फैसला किया और 2005 में चाइना में उन्हें बतौर वेटर काम मिल गया। मुंबई में फिल्मों में काम करने का सपना पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने चीनी फिल्म इंडस्ट्री में भाग्य आजमाना शुरू कर दिया। वो महाभारत सीरियल में दुर्योधन के रोल के लिये ऑडिशन दिया था मगर रोल नहीं मिला। इसके बाद शुरू हुई उनकी जिंदगी की असल लड़ाई लेकिन मेहनत के दम पर वो आगे बढ़ते गये। इसके बाद 2010 में उन्हें रेस्टोरेंट की एक चेन में डायरेक्टर बना दिया गया. उन्होंने भारत आकर शादी की और फिर 2013 में अपना पहला रेस्टोरेंट रेड फोर्ट खोला. आज चाइना में उनके अलग-अलग शहरों में 8 रेस्टोरेंट हैं. साल 2015 में आखिर वो दिन आ गया जब देव को अपना सपना पूरा करने का मौका मिला. उन्हें चाइनीज फिल्म में एक इंडियन कैरेक्टर का एक छोटा सा रोल मिला, लेकिन हर कोई उनकी बेहतरीन एक्टिंग से इंप्रेस हो गया. उन्हें पहला ब्रेक मिला फिल्म स्वात में के लिये। और इसके बाद तो उनकी दमदार एक्टिंग की वजह उन्होंने कई बड़ी फिल्मों और सीरियल में काम किया। शांक्सी प्रांत के शीआन शहर के स्कूलों में क्लास 7 वीं के स्टूडेंट्स को देव रतूड़ी की कहानी भी पढ़ाई जा रही है। देव उत्तराखंड के विकास में योगदान देना चाहते हैं और वो अकसर उत्तराखंड आते रहते हैं और यहां इनवेस्ट करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *