Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

गुड़ गवर्नेंस रैंकिंग : 11 पर्वतीय राज्यों में से उत्तराखंड ने तीसरे स्थान पर जमाये अपने पैर

जीरो टॉलरेंस के मामले में 11 पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड ने अपनी जगह तीसरे स्थान पर बनाई है। इस बात की जानकारी नीति आयोग की वर्ष 2020-21 रिपोर्ट से मिली है, बता दें कि इससे पहले 2019-20 में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर था, लेकिन अब जो रिपोर्ट आई है, उसमें पता चला है कि नीति आयोग के सुशासन सूचकांक में 11 पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड का स्थान दूसरे से गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गया है। खास बात यह है कि इस दौरान बीजेपी की सरकार को बेहतर बताने में सरकार और संगठन ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन अब आयोग की रिपोर्ट ने साफ़ कर दिया है की हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर है। इसके साथ ही रिपोर्ट ने ये भी बताया है कि हिमाचल लगातार दूसरे साल सबसे अधिक स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहा। अब सीधा सवाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर ही बनता है कि भाजपा सरकार जीरो टारलेंस का राग अलाप रही थी और इसके साथ ही सरकार ने वादा भी किया था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म कर दिया है। इसके बावजूद उत्तराखंड सुशासन सूचकांक में निचे की तरफ खिसक कर तीसरे स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *