Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

देवभूमि में पांचवें धाम की रखी गई नींव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया भूमि पूजन

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम की आज नींव रख दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देहरादून के गुनियाल गांव में देवभूमि के चौथे धाम यानी सैन्य धाम की आधारशिला रखी। इस मौके पर उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सैन्य धाम के भूमि पूजन के साथ ही इस मौके पर 204 शहीद परिजनों को सम्मानित भी किया गया। आपको बता दें कि गुनियाल गांव में अगले 2 साल के भीतर सैन्य धाम का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस सैन्य धाम की खासियत होगी कि इसके निर्माण में राज्य के 1434 शहीदों के घर के आंगन की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। शहीदों के आंगन की मिट्टी कलश में एकत्र कर यहां लाई जा चुकी है। इस मौके पर बोलते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवभूमि को वीरों की भूमि बताया।

आपको बता दे कि 50 बीघा जमीन पर बनने वाले सैन्य धाम में 63 करोड़ का खर्च आयेगा। सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति, एक थियेटर, थल सेना का प्रतीक एक टैंक, आयु सेना का प्रतीक लड़ाकू विमान और नव सेना की प्रतीक एक पनडुब्बी यहां रखी जाएगी। इसके अलावा सैन्य धाम में प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक शहीद हुये उत्तराखण्ड के वीर जवानों के नाम और उनकी शौर्य गाथा को अंकित किया जाएगा। सैन्य धाम के भूमि पूजन में बड़ी संख्या में शहीदों के परिजन और पूर्व सैनिक भी पहुंचे। सैन्य धाम के निर्माण और सम्मान से सैन्य परिवार उत्साहित दिखाई दिये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *