असम की मनोहरी गोल्ड टी ने बनाया रिकॉर्ड, 99,999 प्रति किलो पहुंची कीमत
असम – गुवाहाटी के नीलामी घर में मंगलवार को असम में पैदा होने वाली खास किस्म की चाय मनोहारी गोल्ड टी 99,999 प्रति किलो में बिकी है। मनोहारी गोल्ड एक बहुत ही खास किस्म की चाय है। 2020 में मनोहारी गोल्ड की प्रति किलो कीमत 75,000 थी। 2019 में यह चाय 50,000 रुपये प्रति किलो बिकी थी। 2018 में सारे रिकार्ड तोड़कर मनोहारी गोल्ड चाय 39,001 रुपये प्रति किलो बिकी थी। बता दें कि मनोहारी गोल्ड टी का उत्पादन असम के डिब्रूगढ़ जिले में किया जाता है। जीएटीसी की मानें तो यह भारत में सबसे अधिक कीमत पर नीलाम होने वाली चाय की पत्तियां हैं जो बेहद खास हैं।
मनोहरी गोल्ड टी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 1 किलो सोने की चाय की नीलामी मंगलवार सुबह गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र पर 99,999 में की गई। मनोहारी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने कहा हम गुणवत्ता को महत्व देते हैं, हम गुणवत्ता से समझौता नहीं करते हैं। आज हम बहुत खुश हैं क्योंकि एक बार फिर हम असम चाय के लिए गौरव लेकर आए हैं। इससे पैसा भी मिलेगा और छोटे किसान इससे लाभान्वित होंगे। कुल मिलाकर इस चाय ने अपना ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।