देहरादून विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदान की उपाधियां
देहरादून – बुधवार को देहरादून विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (रि) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और महंत देवेंद्र दास को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (रि) के साथ कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल ने गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की। इस दौरान राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
समारोह में सभी विभागों के 2017, 2018, 2019 और 2020 बैच के 1269 स्नातकों को उपाधि प्रदान की गई। जबकि 802 विद्यार्थियों को पीजी की उपाधि और 29 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। वहीं दो विद्यार्थियों को एमफिल की उपाधि मिली। इस मौके पर राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने सभी विद्याथियों को कहा कि कठिन मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। बताया की डिग्री लेकर जा रहे सभी विद्यार्थियों का यह भविष्य की ओर पहला कदम है।