Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

कांग्रेस में टिकट बंटवारे की कवायद तेज, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक

2022 विधानसभा चुनावों के लिये कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गई है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की पहली मैराथन बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर मंथन किया गया। इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह राठौर सहित कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी मुख्यालय में पहली बैठक चल रही थी, लिहाजा कांग्रेस भवन देहरादून में प्रदेशभर से आये टिकट के दावेदारों का तांता लगा रहा। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जब कांग्रेस चुनाव से दो महीने पहले ही टिकट बंटवारे को लेकर बैठक कर रही है इससे पहले दिल्ली में ही बैठक होती थी।

बताया जा रहा है स्क्रीनिंग कमेटी उत्तराखण्ड से हर सीट पर तीन दावेदारों का नाम तय कर केन्द्रीय नेतृत्व के सामने रखेगी। स्क्रीनिंग कमेटी को जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से नाम आएंगे। 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर केन्द्रीय नेतृत्व लगायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *