Monday, April 29, 2024
कोविड 19राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण दर 0.2 फीसदी बढ़ा, सरकार ने बढ़ाई सख्ती

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते कोरोना के मामले तीसरी लहर की आहट दे रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू और सख्त कर दिया गया है। यहां रात्रि कर्फ्यू को दो घंटे और बढ़ा दिया गया है। अब बुधवार रात दस बजे से जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू लगेगा। और सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। राज्य में संक्रमण की दर 0.2 फीसदी से अधिक हो गई है ऐसे में तत्काल प्रभाव से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। कोविड संक्रमण से कश्मीर संभाग में मंगलवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इस बीच प्रदेश में 144 नए संक्रमित मिले। श्रीनगर में सर्वाधिक 51 मामले मिले, जिसमें 50 स्थानीय स्तर के हैं। पिछले चौबीस घंटे में जिला जम्मू में 13 नए मामले मिले। बारामुला में 19, पुलवामा में 12, गांदरबल में 16 संक्रमित मामले मिले जिला रियासी, पुंछ, किश्तवाड़, सांबा, कठुआ, शोपियां, कुलगाम में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। आपको बता दें कि देश में कम होते कोरोना के मामलों के बीच जम्मू कश्मीर में संक्रमण की दर बढ़ाना बेहद चिंता जनक है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *