Tuesday, April 30, 2024
उत्तर प्रदेश

वाराणसी पहुंची माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति, माँ के स्वागत में सजा काशी विश्वनाथ धाम

आज करीब 108 साल बाद कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँच गयी है। आज राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माँ की मूर्ती की पूजा अर्चना की… आज यूपी के 18 जिलों से गुजरने के बाद सुबह प्रतिमा शिव नगरी काशी पहुंची है और यहां सीएम योगी ने इसकी पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की…. फिलहाल वहां पूजा अर्चना चल रही है और सीएम योगी के साथ राज्य के शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद हैं…. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर ट्वीट कर जानकारी दी.

दरअसल, 108 साल बाद कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा राज्य के 18 जिलों से होते हुए आज सुबह वाराणसी पहुंची और काशी में माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा का अद्भुत तरीके से स्वागत किया गया.. . जानकारी के मुताबिक बाबा विश्वनाथ की चांदी की पालकी में चांदी के सिंहासन पर बैठकर मां अन्नपूर्णा श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया है और वहां पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए की जा रही पूजा अर्चना में शामिल हैं… इसके बाद श्रद्धालु प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे। मां अन्नपूर्णा के स्वागत के लिए काशी विश्वनाथ धाम के प्रवेश द्वार से लेकर बाबा के प्रांगण तक फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया है… मां अन्नपूर्णा की मूर्ति ज्ञानवापी द्वार से बाबा की चांदी की पालकी में चांदी के सिंहासन पर बैठकर काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया और मां अन्नपूर्णा रथ यात्रा तड़के वाराणसी जिले में पहुंची…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *