इंडियन यूट्यूबर गौरवजोन गिरफ्तार, विधिवन में आधी रात को घुसकर वीडियो किया शूट
भारतीय यूट्यूबर गौरवजोन एक बार फिर से अपने वीडियो के कारण अरेस्ट हो गये है। आपको बता दे गौरवजोन को 14 नवंबर को यूपी पुलिस ने वृंदावन में निधिवन राज मंदिर के अंदर रात में कथित तौर पर वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कई पुजारियों ने गौरव के खिलाफ विरोध किया, जिसके बाद गौरवज़ोन को अपने मुख्य चैनल से वो वीडियो हटाना पड़ा। बता दें निधिवन राज एक पवित्र स्थान है और रात के समय वहां वीडियो बनाना मना है। माना जाता है कि रात के समय कृष्ण हर रात अपनी प्यारी राधा और अन्य गोपियों के साथ नृत्य करने आते हैं।
निधिवन राज के पुजारी रोहित गोस्वामी की शिकायत पर वृंदावन थाने में आईपीसी की धारा 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब निधिवन राज में वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था तब गौरव ने स्वीकार किया कि उसका चचेरा भाई प्रशांत और दोस्त मोहित और अभिषेक भी वहां मौजूद थे। इससे पहले भी यूट्यूबर अपने एक वीडियो को लेकर गिरफ्तार हो चुके है। इस वीडियो में वे अपने पालतू कुत्ते को गुब्बारे से बाँधकर उड़ाते हुए नज़र आते हैं, उनके इस वीडियो ने भी बवाल मचा दिया था।