Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सीएम धामी ने बांटे पत्र, ग्रामीणों को दी ये सौगात….

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य के 100 से अधिक परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किये। सीएम आवास स्थित जनता दर्शन हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने स्वीकृति पत्र के साथ ही परिवारों को 5-5 हजार रूपये अतिरिक्त देने की भी घोषणा की। साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि डीबीटी माध्यम से आॅनलाइन जारी भी की। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अब तक उत्तराखण्ड में 16,472 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र जारी किये जा चुके हैं।

इस मौके पर बोलते हुये सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक गरीब के सर पर छत होनी चाहिए। इसी मकसद से उत्तराखण्ड की गरीब जनता को भी आवास स्वीकृति पत्र जारी किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं आवास बनने के बाद जरूरी सामान खरीदने के लिये राज्य सरकार अपनी ओर से हर लाभार्थी को 5 हजार रूपये का अनुदान भी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *