Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

UBSE Board Results 2021: 10वीं में लड़के तो 12वीं में लड़कियां आगे, इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

-आकांक्षा थापा

उत्तराखंड के यूबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का नतीजा जारी हो गया है… आपको बता दें, इस साल कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछली कक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया है। इस साल 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकंन मानदंड जारी किए थे। जिसके मुताबिक, हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं और 10 वीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय होगा। वहीं, इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11वीं और 12वीं के प्रदर्शन पर तय होगा। वहीँ, जो छात्र इन अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा
वहीँ, परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 93.09 फीसदी और इंटर का रिजल्ट 99.56 फीसदी रहा। जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट में इस साल एक लाख 21 हजार 705 सम्मिलित हुए, जिसमे से एक लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। जिसमें सम्मान सहित 20 हजार 955 परीक्षार्थी पास हुए, प्रथम श्रेणी में 63901 पास हुए। दूसरी ओर हाईस्कूल में इस साल कुल एक लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें से एक लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए। इसमें 23 हजार 688 परीक्षाथी सम्मान सहित पास हुए हैं।

इस बार यूबीएसई के 10वीं कक्षा में लड़के लड़कियों से आगे रहे। संस्थागत श्रेणी में लड़कों का रिजल्ट 99.39% व लड़कियों का 98.92% रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का पास प्रतिशत 95.33 व बालिकाओं का 94.14% रहा। जबकि, दसवीं में लड़कियां आगे रही। इस बार संस्थागत श्रेणी में बालकों का 99.47% व बालिकाओं का 99.72% रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का रिजल्ट 97.63 व बालिकाओं का 99.23% रहा।

यूबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *