Friday, December 6, 2024
film industryखेल समाचार

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास , Tokyo Olympics के सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

जो पिछले कई सालों में नही हो पाया वो आज की महिला हॉकी टीम ने कर दिखाया है…जी हां ओलंपिक हॉकी में करिश्मा….टोक्यो ओलंपिक्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपने शानदार आक्रामक खेल की बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से मात दी…भारत की तरफ से  गुरजीत कौर के इकलौते गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम  ने वो करिश्मा कर दिया जो ओलंपिक के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ….भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई….मजबूत कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में पूरी तरह बेबस नजर आई..

कंगारु खिलाड़ियों की तरफ से एक भी गोल नहीं दागा गयाभारतीय ने शुरुआत से ही अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया था और आक्रामक रवैया अपनाया... ऑस्ट्रेलिया ने भी भरपूर कोशिश की लेकिन भारतीय महिलाओं के आक्रामक खेल के चलते वो कोई गोल नही कर पाईपूरे मैच में गोलकीपर सविता पूनिया ने अहम  भूमिका निभाई….उन्होंने मैच में कुल 9 शानदार सेव किए….ऑस्ट्रेलिया  को गोल करने का एक भी मौका नहीं दियाअब भारतीय महिला हॉकी टीम से स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें है और उस स्वर्णिम लम्हे से भारत सिर्फ 2 मैच की दूरी पर है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *