Friday, May 3, 2024
राष्ट्रीय

कोरोना के मामलो में फिर से आई तेज़ी, पिछले 24 घंटो में आए 40 हज़ार मामले

देश में एक बार फिर कोरोना की लहर उठ चुकी है.. जहाँ कुछ समय पहले तक देश में कोरोना संक्रमण के मामले थम गए थे, वहीँ पिछले 24 घंटों में 40 हजार के करीब नए संक्रमितों का आंकड़ा गंभीर चिंता का मुद्दा बन गया है.. .. कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 39,726 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हुई। वहीँ बात करें संक्रमितों की मौतों के आंकड़े की तो पिछले 24 घण्टों में हुई 154 नई मौतों के बाद अब तक कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है। ये सभी टेस्टिंग के आंकड़े भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा दिए गए और इसके अनुसार, भारत में गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए। स्वास्थ प्रशासन अब अलर्ट मोड में आ चुका है। साथ ही सरकार भी कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम में लगी हुई है…. महाराष्ट्र , पंजाब, गुजरात, केरल , मध्यप्रदेश में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, और चिंता का विषय बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *