Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडराज्य

UTTARAKHAND – Chief Minister त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा 2024 तक गाँव के हर घर तक पहुंचेगा पानी 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में ‘जल जीवन मिशन’ की समीक्षा बैठक ली है। CM रावत  ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं  कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत होने वाले कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाय। 2024 से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में जल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए हर साल टारगेट बनाने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही है। उन्होंने पानी की उपलब्धता के साथ ही शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखने की बात कही है। इस बैठक में निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्र चिन्हित किये जाय, जहां पानी की गुणवत्ता सही नहीं हैं, उन क्षेत्रों के लिए पूरा प्लान भी बनाया जाय। इस मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए पेयजल, राजस्व एवं वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर इस मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य पूरा करें। आपको बता दें कि जल जीवन मिशन’ के तहत अगले 02 वित्तीय वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में 75 प्रतिशत तक पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष 03 लाख 58 हजार 880 घरों को इस मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उपलब्ध कराने के लिए 90 प्रतिशत धनराशि केन्द्र सरकार एवं 10 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी।

इस मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में रेट्रोफिटिंग एवं नई स्कीम के तहत कुल 1465 करोड़ रूपये के कार्य किये जायेंगे।
अर्द्ध नगरीय क्षेत्रों के लिए घरों में प्रतिदिन 16 घण्टे पेयजल की उपलब्धता के लिए 22 अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे हैं। इस प्रोजक्ट के तहत 96797 घरों को लाभ मिलेगा। यह प्रोजक्ट 877.50 करोड़ रूपये का है। इस प्रोजक्ट के तहत 22 में से 12 स्कीम पर कार्य शुरू हो गये हैं। आज सचिवालय में हुयी इस बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव नितेश झा, श्रीमती सौजन्या, एमडी स्वजल श्री उदयराज  ने मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में शिरकत की और कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के सामने रखी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *